आगरा। प्रदूषण (pollution) फैलाने वाले 15 साल पुराने वाहनों पर दूसरे दिन बुधवार को भी कार्रवाई की गई। परिवहन विभाग (Transport Department) की टीम ने 41 वाहनों के चालान, 26 वाहन बंद एवं 11 वाहन चालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज के लिए थाना सिकंदरा व मलपुरा में तहरीर (tahrir) दी है। दो दिन में 84 वाहनों के चालान (invoice), 62 बंद एवं 21 वाहन चालकों पर मुकदमा दर्ज (case filed) करने को तहरीर संबंधित थानों में दी गई है।
मायके वालों से बात करने पर पति ने रोका तो पत्नी ने लगा ली फाँसी
वहीं आरटीओ (RTO) प्रवर्तन केडी सिंह ने टीटीजेड (TTZ) के तहत प्रतिबंधित एक लाख छह हज़ार 15 पुराने वाहनों पर कार्रवाई के लिए एसएसपी (SSP) आगरा, मथुरा व फिरोज़ाबाद को पत्र भेजा गया है। कहा गया है कि इन वाहनों का पंजीयन निरस्त (registration canceled) हो चुका है। संबंधित थानाध्यक्षों को निर्देशित कर प्रदूषण फैला रहे वाहनों पर बंद की कार्रवाई करें।