मेरठ। लिसाड़ी गेट (Lisari gate) के लक्खीपुरा (Lakkhipura) में एक युवक ने पत्नी को उसके मायके में बातचीत करने से रोका तो महिला ने फाँसी लगाकर जान दे दी। वारदात की जानकारी के बाद महिला के परिजन लक्खीपुरा पहुँचे और दहेज (dowry) के लिए हत्या (murder) करने का आरोप लगाया।
पुलिस ने महिला के पति और सास को हिरासत (custody) में लिया है। पुलिस को दहेज के लिए हत्या करने की शिकायत मिली है। पुलिस (police) इस प्रकरण में जाँच (investigation) कर रही है। नियमानुसार कार्रवाई कराई जाएगी।