ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

दिव्यांग सेवा के पदाधिकारियों ने राज्यमंत्री कार्यालय के बाहर जमकर की नारेबाजी

0

कानपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना (PM’s Housing Scheme) के तहत दिव्यांगों (handicapped) को आवास का आवंटन न करने पर भारत दिव्यांग सेवा के पदाधिकारियों ने राज्यमंत्री (State Minister) नीलिमा कटियार के कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी की।

सहकारी गन्ना विकास समिति के गोदामों पर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है खाद

दिव्यांग सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप श्रीवास्तव ने आरोप लगाया कि आर्थिक दृष्टि से कमज़ोर दिव्यांगों को डूडा और केडीए आवास आवंटन (allotment) नहीं कर रहा है। जबकि सजारी आसरा योजना में भी 500 आवास तैयार हो चुके हैं। जिसके चलते दिव्यांग लोग बेघर होकर भटक रहे हैं। अगर जल्द ही दिव्यांगजनों को आवास नहीं मिले ।तो प्रदेश (state) के हर जिले (district) में आमरण अनशन (Death Strike) कर विरोध प्रकट किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.