लखनऊ। राजधानी लखनऊ (Lucknow) में शोहदों ने घर में घुसकर युवती के साथ छेड़छाड़ (flirting) की। विरोध करने पर आरोपी पथराव कर भाग निकला। पीड़िता (victim) ने महानगर कोतवाली में तहरीर दी थी। जहाँ उसकी सुनवाई नहीं की गई।
छठ पूजा देखने आई 14 वर्षीय किशोरी से दरिंदों ने किया दुष्कर्म
एफआईआर (FIR) नहीं लिखे जाने पर युवती ने एसीपी महानगर को घटना की जानकारी दी थी। जिनके निर्देश पर मुकदमा दर्ज (case filed) किया गया है। एसीपी (ACP) महानगर के मुताबिक युवती की तहरीर पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को पुलिस तलाश (search) रही है।