सहकारी गन्ना विकास समिति के गोदामों पर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है खाद
मेरठ। मवाना (Mavana) क्षेत्र के किसानों ने कहा कि मवाना सहकारी गन्ना विकास समिति के गोदामों (godown) पर डीएपी (DAP) और यूरिया (urea) पर्याप्त मात्रा में है। गेहूँ की बुवाई अभी शुरू हुई है, जिस कारण उन्हें गेहूँ की बुवाई के लिए खाद (fertilizer) भरपूर मात्रा में मिल रही है
समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक के बेटे पर पत्नी ने दर्ज कराया उत्पीड़न का मुकदमा
पिलौना (Pilauna) के प्रधान अजय चौधरी कहते हैं कि उनके क्षेत्र में बने गोदामों से यूरिया और डीएपी पर्याप्त मात्रा में कृषकों (farmers) को मिल रहा है। किसान सभा के मंडलीय सचिव जितेंद्र पाल ने बताया कि उनके क्षेत्र में पिलौना गाोदाम से किसान खाद खरीद रहे हैं।
किसी किसान ने उनसे खाद की कमी का जिक्र नहीं किया। रहावती के सुरेन्द्र सिंह कहते हैं कि सहकारी गन्ना समिति (Co-operative Sugarcane Society) के गोदामों पर पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है।
गेहूँ और सरसों की बुवाई के लिए खाद मिल रहा है। खाद की कमी (lack of fertilizer) जैसी कोई बात नहीं है।