ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

आगरा मेडिकल कॉलेज की स्थिति डांवाडोल, बिजली कटौती से मरीज बेहाल

0

आगरा। आगरा (Agra) के मेडिकल कॉलेज की स्वास्थ्य व्यवस्था (health facility) की स्थिति किसी से छिपी नहीं है। आए दिन एसएन मेडिकल कॉलेज (S N medical college) की बदहाली के चर्चे आम हैं। कल रात एसएन मेडिकल कॉलेज में तकरीबन 10:30 बजे के आसपास बिजली चली गई, जिसकी वजह से ओपीडी (OPD में पर्चा बनवाने का काम पूरी तरह से ठप हो गया।

लव मैरिज करने पर गुस्साए पिता व भाई ने बेटी को उतारा मौत के घाटhttps://theatinews.com/2021/11/13/angry-father-and-brother-put-daughter-to-death-for-love-marriage/

जिसका खामियाज़ा मरीजों (patients) को भुगतना पड़ा। एसएन मेडिकल कॉलेज की बिजली डेढ़ घंटे से भी ज़्यादा देर के लिए कटी रही। जिससे पर्ची (slip) बनवाने का काम ठप हो गया और मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। एसएन मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में मरीजों की बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई। मरीजों को घंटों तक लाइन में खड़ा रहना पड़ा। कई मरीजों की तबियत (Health) इतनी बिगड़ गई कि वे थक हार कर वहीं जमीन पर बैठ गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.