कोविड का पूरा हो चुका है टीकाकरण, तो घर के बाहर लगवा लें स्टीकर
लखनऊ। कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) के जागरुकता अभियान के तहत केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडिया ने लखनऊ (Lucknow) सरोजनीनगर के नटकुर गाँव का निरीक्षण किया।
फ्री स्मार्टफोन, टैबलेट देने के लिए योगी सरकार ने कॉलेजों से माँगा छात्रों का मास्टर डाटा
कोविड टीकाकरण (vaccination) कल्सटर मॉडल-2 के तहत प्रदेश में बीते नौ नवंबर से शुरू हुए इस “घर-घर दस्तक” कार्यक्रम के तहत केन्द्रीय मंत्री (central minister) ने गाँव का भ्रमण किया।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि अब जो परिवार कोविड टीका से पूर्ण प्रतिरक्षित हो गए हैं, उनके घर के बाहर एक स्टीकर (sticker) लगाया जाएगा। स्टीकर पर लिखा जाएगा कि यह परिवार कोरोना की दोनों डोज़ लगवा चुके हैं।