वाराणसी। गाजीपुर (Ghazipur) के सैदपुर से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) से विधायक रहे राजित प्रसाद यादव के बेटे भरत भूषण यादव के खिलाफ लंका थाने (Lanka police station) में उनकी पत्नी ने उत्पीड़न और जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज (case filed) कराया है।
कानपुर में स्कूल के बाहर छात्रों ने लात-घूसों से की मारपीट, गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज
आरोप है कि विधायक के बेटे ने पहली पत्नी के जीवित होने की बात छिपाकर उससे नजदीकी बढ़ाई और शादी (marriage) कर ली।उसे लंका क्षेत्र के सामनेघाट में किराए के मकान में रखा था। फिर अचानक गायब हो गया है। अपने लोगों से पीड़िता (victim) को शहर छोड़कर जाने की धमकी दिलवा रहा है।