उत्तर प्रदेश। यूपी (UP) शासन की ओर से छात्रों को स्मार्टफोन/टैबलेट वितरण करने के लिए चल रही डाटा जुटाने की प्रक्रिया में कॉलेजों के हिस्से में एक नई कसरत सामने आ गई है।
अब कॉलेजों (colleges) को पहले छात्रों का मास्टर डाटा शनिवार शाम तक लखनऊ विश्वविद्यालय को भेजना है और उसके बाद 15 नवम्बर तक शासन के फॉर्मेट पर निदेशालय को उपलब्ध कराना है।
लखनऊ में मनबढ़ों ने घर में घुसकर युवती से की छेड़छाड़
सारी सूचना कॉलेजों को लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) द्वारा जारी किए गए गूगल लिंक http://forms.gle/SdFprhmdvY9Dja7D7 पर शनिवार की शाम तक अनिवार्य रूप से अपलोड (upload) कर देनी है।
इसके अलावा उप्र शासन के लिंक http://bit.ly/StuDataTemplate पर उपलब्ध फॉर्मेट में 15 नवम्बर तक डाटा भेजना है। रजिस्ट्रार (registrar) ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस योजना के लिए छात्रों को किसी तरह का रजिस्ट्रेशन (registration) या आवेदन नहीं करना है।