ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

पाँच बच्चे व पति को छोड़कर प्रेमी संग जाने की ज़िद पर अड़ी महिला

0

अलीगढ़। 12 दिन बाद खैर पुलिस (Khair police) द्वारा तलाश कर लाई गई पाँच बच्चों की माँ अपने पति व बच्चों को छोड़कर प्रेमी (boyfriend) के साथ जाने की ज़िद पर अड़ी है। बच्चे अपनी माँ से लिपट कर घर चलने की ज़िद कर रहे हैं, लेकिन वह कथित प्रेमी के साथ जाने की ज़िद पर अडिग है। मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। बीते दिन पीड़ित (victim) पति ने कोतवाली पुलिस से पत्नी को तलाश (search) करने की गुहार लगाई थी।

कानपुर से अलीगढ़ के फोरलेन हाईवे को लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे से अलग जोड़ने की है तैयारी

शनिवार को पुलिस (police) ने महिला को तलाश कर लिया तथा थाने ले आए। कोतवाली में पाँच बच्चों के रोने व साथ घर चलने की ज़िद करने के बाद भी महिला ने बच्चों को अलग हटा दिया तथा अपनी मर्जी से प्रेमी के साथ जाने की बात कही। कोतवाली (Kotwali) में महिला को उसके परिचित व रिश्तेदारों ने काफी देर तक समझाया तथा पाँच बच्चों की ममता का हवाला दिया। मगर प्रेमी के प्यार में डूबी महिला ने पति व बच्चों के साथ रहने से साफ इंकार (outright denial) कर दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.