“चिल्ड्रेन्स डे” पर मेरठ के बच्चों ने किया ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण
मेरठ। बाल दिवस (Children’s Day) के मौके पर रविवार को दायमा न्यू पब्लिक स्कूल गंगानगर (Ganganagar) के छात्र-छात्राओं ने जिले भर के ऐतिहासिक और पौराणिक स्थलों (mythological sites) का सैर सपाटा किया। 155 बच्चों को क्रांतिधरा के धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व वाले स्थलों की जानकारी दी गई। प्रधानाचार्य मनीष सैनी, भावना, सोनम, तरू, निशा, रूपाली, पारूल, उमेश, मधुबाला के साथ बच्चों ने मेरठ (Meerut) हेरिटेज दर्शन पर निकलकर ऐतिहासिक स्थलों की जानकारी की। गाइड सुनील कुमार शर्मा ने सभी बच्चों और स्कूल अध्यापक, अध्यापिकाओं को प्रत्येक स्थल के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बच्चों की सुरक्षा के लिए ट्रैफिक एंजेल प्रार्थना के साथ पूरी टीम रही।