रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, पहले की तरह ही सस्ता हो जाएगा किराया
लखनऊ। ट्रेन (train) से सफ़र करने वाले यात्रियों (passengers) के लिए राहत भरी ख़बर है। कोरोना (Corona) काल के पिछले डेढ़ साल से जीरो लगाकर दौड़ रही स्पेशल ट्रेनें नियमित तौर पर पूर्व के नंबर और तय समय सारणी से चलेंगी। इससे यात्रियों का सफ़र पूर्व की तरह सस्ता (Cheap) हो जाएगा। इस संबंध में रेलवे बोर्ड (railway board) ने क्रिस को किराया फिडिंग करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया है।
मणिपुर: सेना की टुकड़ी पर घात लगाकर हमला, CO समेत 5 जवान शहीद, परिवार के दो सदस्यों की भी मौत

इस संबंध में रेलवे बोर्ड का आदेश लखनऊ (Lucknow) मंडल के डीआरएम के पास पहुँच गया है। रेलवे ने पिछले साल मार्च में कोरोना की वजह से ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया था। एक मई 2020 से श्रमिक स्पेशल ट्रेनें (Shramik Special Trains) शुरू हुईं। जिसमें तत्काल का किराया लेकर श्रमिकों को सफ़र कराया गया। शुरू में केवल कंफर्म टिकट ही जारी किए गए। इसके बाद वेटिंग लिस्ट (waiting list) जारी हुईं। जिसका किराया 20 से 30 फीसदी तक महँगा (costly) कर दिया गया था।