पत्नी के मोटे हो जाने पर पति ने किया तलाक देने का फैसला
आगरा। परिवार परामर्श केंद्र (family counseling center) में रविवार को कॉउंसिलिंग (counseling) के दौरान पति बोला वो अपनी पत्नी को सिर्फ इसलिए रखना नहीं चाहता क्योंकि उसकी पत्नी मोटी हो गई है और उसे शर्म आती है। इसे जिम (gym) के लिए भी पैसे देता हूँ लेकिन वह नहीं जाती। वहीं पत्नी का कहना है कि पति के किसी और से संबंध (affair) हैं।
कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लगने के बाद भी सेना का जवान हुआ कोरोना से संक्रमित
मेरी शादी को 5 साल हो गए। मैं पाँच साल पहले भी ऐसी ही थी। मेरे दो बच्चे हैं। ऐसे में मैं क्या करूँ..? पति सरकारी महकमे (government department) में काम करते हैं। वहीं पति का कहना हैं कि मैं इसे नहीं रखना चाहता हूँ। प्रभारी कमर सुल्ताना का कहना है कि 2 कॉउंसिलिंग और की जाएगी। इसके बाद ही मुकदमा दर्ज (filed suit) किया जाएगा।