देवोत्थानी एकादशी के मौके पर शुरू हुई अयोध्या की पंचकोसी परिक्रमा
अयोध्या। देवोत्थानी एकादशी (Devotthani Ekadashi) के मौके पर अयोध्या (Ayodhya) की पंचकोसी परिक्रमा शुरू हो गयी है। राम मंदिर (Ram Mandir) के पाँच कोस की परिधि में पंचकोसी परिक्रमा (Panchkosi Parikrama) होती है। रविवार की सुबह श्रद्धालुओं ने जय श्रीराम के उद्घोष के साथ पंचकोसी परिक्रमा का श्रीगणेश किया। इसके पूर्व लाखों लोगों ने 14 कोस की परिक्रमा की थी।
प्रियंका गाँधी पहुँची मायावती के दिल्ली आवास, माँ के निधन पर व्यक्त की संवेदनाएँ

पंचकोसी परिक्रमा को लेकर प्रशासन (Administration) अलर्ट है। संपूर्ण परिक्रमा मार्ग को श्रद्धालुओं के लिए सुगम किया गया है। श्रद्धालुओं (pilgrims) की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए परिक्रमा पथ पर व्यापक इंतजाम किये गए हैं। परिक्रमा पथ पर हर तरफ जय श्री राम (Jai shree ram) का उद्घोष सुनाई दे रहा है। परिक्रमार्थी उत्साह के साथ आगे बढ़ रहे हैं। पुलिस (police) ने सुरक्षा के भी कड़े प्रबंध किए हैं।