जीका की चपेट में आने वाले मरीज भी किए जाएँगे होम आइसोलेटेड
लखनऊ। जीका वायरस (Zika Virus) की रोकथाम के संबंध में शनिवार को स्मार्ट सिटी सभागार में महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिलाधिकारी (DM) की अध्यक्षता में हुई बैठक में अब तक की स्थिति की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने कोरोना (Corona) की तरह जीका वायरस रोगी को भी होम आइसोलेट (home isolated) करने, कंटेनमेंट जोन (contentment zone) बनाने के निर्देश दिए।
कानपुर से अलीगढ़ के फोरलेन हाईवे को लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे से अलग जोड़ने की है तैयारी

निगरानी टीमों को तत्काल सक्रिय कर सर्विलांस (surveillance) कार्य तेज करने का निर्देश दिया। बैठक में स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि राजधानी में जीका वायरस के तीन मामले सामने आए हैं। दो होम आइसोलेशन में हैं जबकि एक अस्पताल में भर्ती है। डीएम अभिषेक प्रकाश ने कहा कि अभी से पूरी तरह सचेत हो कर नियंत्रण की कार्रवाई तेज करनी चाहिए। जहाँ भी जीका वायरस का केस मिलता है उसके 400 मीटर दायरे में जीका कंटेनमेंट जोन बनाया जाए।

