कानपुर से अलीगढ़ के फोरलेन हाईवे को लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे से अलग जोड़ने की है तैयारी
कानपुर। आईआईटी (IIT) से अलीगढ़ (Aligarh) तक निर्माणाधीन फोरलेन हाईवे को लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे (Lucknow-Agra express way) से अलग लिंक रोड देकर जोड़ा जाएगा। इसके लिए एनएचएआई (NHAI) ने यूपीसीडा को चर्चा करने का प्रस्ताव दिया है। मंत्रणा के बाद लिंक रोड (link road) का खाका बनाया जाएगा। अभी इसकी जिम्मेदारी यूपीसीडा को ही देने की तैयारी है क्योंकि टोल (toll) के रूप में फायदा उन्हीं को होगा।
घर से चूड़ी लेने निकली युवती को जंगल ले जाकर किया दुष्कर्म
मौजूदा समय में अरौल के निकट से एक्सप्रेसवे में जाने का रास्ता है लेकिन उसे या किसी और साइट से लिंक रोड का प्रस्ताव लाया गया है। एनएचएआई और यूपीसीडा में सहमति बनी तो दिल्ली (Delhi) की तर्ज पर इसे बनाया जाएगा। एनएचएआई ने अब अरौल के साथ कन्नौज (Kannauj) में भी निर्माण शुरू कर दिया है। अलग लिंक रोड को भी उपयोगी माना जा रहा है, इसकी जरूरत भी एनएचएआई ने मान ली है।
