4 साल की मासूम के साथ रेप कर डेड बॉडी को आलमारी में किया बंद
झाँसी। यूपी (UP) के झाँसी (Jhansi) में घर से संदिग्ध हाल में लापता चार साल की मासूम का शव (dead body) घर की आलमारी के अंदर से बरामद होने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस (police) ने बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (autopsy) के लिए भेज दिया। आशंका जताई जा रही है कि मासूम के साथ दरिंदे ने पहले रेप (Rape) किया होगा, इसके बाद युवक ने बेरहमी से मासूम बच्ची के हत्या (murder) कर शव को आलमारी में छिपा दिया।
यूपी सरकार गायों को तत्काल चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए शुरू करेगी एंबुलेंस सेवा

फिलहल पुलिस मामले की जाँच (investigation) में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक जिले के समथर थाना क्षेत्र के खूजा गाँव निवासी माखन अहिरवार की 4 वर्षीय बेटी रविवार शाम को घर के बाहर खेल रही थी। इसके बाद वह अचानक गायब हो गयी। परिवार वालों ने तलाश की तो बगल में स्थित जगदीश बरार के अर्धनिर्मित मकान में उसका शव बरामद हुआ। बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई गई है। मासूम बच्ची के कत्ल की सनसनीखेज सूचना मिलते ही डीआईजी (DIG) जोगेंद्र कुमार, एसएसपी (SSP) शिवहरि मीणा सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुँच गए।