ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

बरेली के 41 जिलों में आयोजित की गई CDS और NDA की परीक्षा

0

बरेली। सीडीएस (CDS) और एनडीए (NDA) की परीक्षा रविवार को बरेली (Bareilly) के 41 सेंटरों पर आयोजित की गई। सीडीएस की परीक्षा 50 फीसदी परीक्षार्थियों (Examinees) ने छोड़ दी। जबकि एनडीए की परीक्षा में करीब 38 फीसदी प्रतियोगी शामिल नहीं हुए। सीडीएस की परीक्षा बरेली के 10 सेंटरों पर आयोजित हुई। तीन पालियों (meetings) में परीक्षा कराई गई। सीडीएस की परीक्षा के लिए 4781 प्रतियोगी पंजीकृत (registered) थे। इनमें से सिर्फ 2420 परीक्षा में शामिल हुए। एनडीए की परीक्षा 31 सेंटरों पर दो पालियों में आयोजित की गई। एनडीए के परीक्षा में 13233 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 8229 प्रतियोगी (competitor) परीक्षा में शामिल हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.