
बरेली। बरेली (Bareilly) कॉलेज में सीडीएस (CDS) की परीक्षा के दौरान मोबाइल से नकल करता बदायूँ (Badaun) के उस्मानपुर का विशाल यादव धरा गया। रविवार को बरेली कॉलेज के ब्लॉक-सी के कक्ष संख्या 124 में विशाल को केंद्र पर्यवेक्षक (center supervisor) शैव्या त्रिपाठी ने पकड़ा।
बरेली के 41 जिलों में आयोजित की गई CDS और NDA की परीक्षा
विशाल यादव एडमिट कार्ड के पीछे भी सवालों के जवाब लिखकर लया था। शैव्या त्रिपाठी ने विशाल यादव के खिलाफ बारादरी थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया। पुलिस (police) ने विशाल को गिऱफ्तार कर मामले की जाँच (investigation) शुरू कर दी। यूपीएसी (UPAC) की सीडीएस परीक्षा में किसी भी तरह की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने पर पाबंदी लगाई गई है। एडमिट कार्ड पर भी इसके बारे में दिशा निर्देश दर्ज किए गए हैं। कोरोना (Corona) काल में संक्रमण के खतरे को देखते हुए परीक्षार्थियों की फिजिकल तलाशी नहीं ली जा रही।