ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

आजमगढ़ का नाम बदलकर आर्यमगढ़ करने की तैयारी में योगी सरकार

0

उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) कल आजमगढ़ (Azamgarh) में थे। इस दौरान उन्होंने आजमगढ़ के इतिहास को खोल दिया गया। योगी आदित्यनाथ ने इशारा किया कि वो आजमगढ़ का नाम आर्यमगढ़ (Aryamgarh) कर देंगे। और इस जिले का प्राचीन गौरशाली इतिहास फिर से वापस ला देंगे।

CDS परीक्षा के दौरान मोबाइल से नकल करता पकड़ा गया परीक्षार्थी

आपको बता दें कि जब आजमगढ़ में योगी आदित्यनाथ का भाषण हुआ तो उनके बैनर के पीछे लिखा था आजमगढ़ (14-11-51) लेकिन अब ये ज़्यादा दिन आज़मगढ़ नहीं रहने वाला। योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर इशारा कर दिया है कि आजमगढ़ का नाम आर्यमगढ़ कर देंगे और प्राचीन गौरव वाला इतिहास फिर से वापस लाएँगे। आर्यमगढ़ का मतलब है- आर्यों का गढ़। आर्य भारत (Arya Bharat) के प्राचीन इतिहास में एक सम्मान सूचक संबोधन माना जाता है। योगी आदित्यनाथ ने हमेशा इतिहास का हवाला देकर कहा कि ये आजमगढ़, आर्यमगढ़ था और ये आर्यों (Aryans) की धरती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.