मेरठ के एक परिवार ने अपने पुराने घर को वृद्धाश्रम में किया तब्दील
मेरठ। अक्सर देखा जाता है कि जिनका कोई नहीं होता वह बुजुर्ग अपने लिए छत व सहारा ढूँढते हैं। शासन (Governance) द्वारा भी वृद्धाश्रम संचालित किए जाते हैं। जिससे सभी बुजुर्गों को एक ही स्थान पर छत के साथ-साथ दो वक्त का खाना भी मिल सके।
पूर्व मंत्री ओपी राजभर का बड़ा बयान, कहा मुझे जान से मारने की फिराक में है BJP
लेकिन आज हम मेरठ (Meerut) के एक ऐसे परिवार के बारे में बताएँगे जिन्होंने अपने पुरातन आवास को बेसहारा बुजुर्गों के लिए वृद्धाश्रम (old age home) में परिवर्तित कर दिया है। जी हाँ, न्यूज़ 18 मेरठ लोकल की टीम से खास बातचीत करते हुए बसंत किशोर रावत और उनके पुत्र प्रवीण रावत ने कहा कि उन्होंने अपने पुरातन आवास को इसलिए बुजुर्गों (the elderly) को समर्पित किया है। ताकि कोई भी खुले आसमान में जीवन व्यापन (living) ना करें।