हमीरपुर में हुआ भीषण सड़क हादसा, दुर्घटना में 4 की हुई मौत
उत्तर प्रदेश। यूपी (UP) के हमीरपुर (Hamirpur) में सोमवार शाम भीषण सड़क (Road Accident) हादसा सामने आया है। यहाँ कानपुर (Kanpur)-सागर हाईवे पर प्रेमनगर स्थित जेके सीमेंट के पास स्कार्पियो (scorpio) और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें स्कार्पियो सवार उरई के चार लोगों की मौत (death) हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर है।
आगरा की हवा हुई बेहद जहरीली, AQI पहुँचा 400 के पार


ये लोग मौदहा के अरतरा गाँव में शादी में जा रहे थे। पुलिस (police) ने स्कॉर्पियो काटकर शवों को बाहर निकाला। घटना से हाईवे पर जाम लग गया। घायलों (injured) को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था मगर अब उन्हें कानपुर रेफ़र (refer) कर दिया गया है।