आगरा की हवा हुई बेहद जहरीली, AQI पहुँचा 400 के पार
आगरा। बीते कई दिनों से आगरा (Agra) की हवा बेहद जहरीली हो चुकी है। यहाँ एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार पहुँच चुका है। आए दिन शहर में से ऐसी खबरें आ रही हैं कि शहर के अलग-अलग जगहों पर कूड़ा (garbage) जलाया जाता है। इन खबरों के आधार पर आगरा के कमिश्नर (Commissioner) अमित गुप्ता ने संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई है और आदेश दिया है कि अगर अधिकारियों (officers) के क्षेत्र में कहीं भी खुले में कूड़ा ना जलाया जाए। इतना ही नहीं, कूड़ा जलाने वाले लोगों के ख़िलाफ़ सख्त एक्शन लिया जाए और पकड़े जाने पर एफआईआर (FIR) भी दर्ज की जाए।