भदोही। एटीएम बूथ (ATM booth) पर भोले भाले लोगों की मदद के बहाने कार्ड बदलकर उनके एटीएम (ATM) से पैसे निकालने वाले एक अंतरराज्यीय एटीएम फ्राड गैंग (ATM fraud gang) का भदोही पुलिस (Bhadohi police) ने पर्दाफाश करते हुए सरगना सहित पाँच आरोपियों को गिरफ़्तार (arrest) किया है। इनके पास से साढ़े तीन लाख रुपये कैश (cash) और विभिन्न बैंकों के 93 एटीएम कार्ड मिले हैं। इनके पास से तीन असलहे (weapons) और फ्रॉड किए गए रुपये से खरीदी गई चार बाइक (bike) और एक कार (car) भी बरामद हुई है।
