शादी की खरीदारी करके लौट रहे कपल की सड़क दुर्घटना में हुई मौत

औरैया। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के औरैया (Auraiyya) से एक दुखद खबर आई, जहाँ एक सड़क हादसे (accident) ने दो लोगों समेत उनके परिवारों की जिंदगी में भी आने वाली खुशियों पर हमेशा के लिए ग्रहण (Assumption) लगा दिया। हुआ यूँ कि रविवार को हुए एक सड़क हादसे में लड़के और लड़की की मौत हो गई। दोनों की 10 दिसंबर को शादी होनी थी और खरीददारी के लिए वे कानपुर (Kanpur) गए हुए थे। वापस घर लौटते समय किसी अज्ञात वाहन ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी और दोनों की मौत (death) हो गई। उनके परिवार में पूरी तरह से मातम पसर गया।