अब सड़कों पर नहीं दौड़ेंगी जर्जर स्थिति वाली बसें, इलेक्ट्रिक बसें हो रहीं तैयार
आगरा। ताजनगरी आगरा (Agra) की सड़कों पर अब इलेक्ट्रिक बसें (electric buses) दौड़ती दिखाई देंगी। 30 नई इलेक्ट्रिक बसों के लिए विभाग (Department) ने अनुमति दे दी है। जल्द ही ये इलेक्ट्रिक बसें आगरा पहुँच जाएँगी और शहर की सड़कों पर दौड़ती हुई दिखाई देंगी। योजना यह है कि पुरानी बसों को मरम्मत (maintenance) के लिए भेज दिया जाएगा। बता दें कि शहर में इस समय जो भी बसें चल रही हैं, वे खस्ताहाल हैं और उनसे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना (accident) हो सकती है।