जश्न ए जौनपुर के प्रतियोगिता में लीजिए भाग और जीतिए एक लाख का इनाम
Welcome to Jashn e Jaunpur S-2
लौट कर एक बार फिर आ रहा है जौनपुर का सबसे बड़ा शो ” जश्न ए जौनपुर ” Present By “The ATI News”
क्या है “जश्न ए जौनपुर”
जश्न ए जौनपुर ATI NEWS के द्वारा हर वर्ष दिसम्बर के अंतिम दिन आयोजित किया जाता है. जहां युवाओं को singing , dancing और modelling में हुनर दिखाने का मौका दिया जाता है , जीतने वाले प्रतियोगी को नगद राशि के साथ साथ बॉलीवुड के क्षेत्र में आगे बढ़ने में सहयोग किया जाता है।
यह कब और क्यों आयोजित किया जाता है ?
हर वर्ष 30,31 दिसंबर को इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है , ATI के लिए यह दिन खास है क्योंकि इसी दिन से ATI की.शुरुआत हुई थी ।
प्रतियोगिता में कौन कर सकता है प्रतिभाग ?
- अगर आप बनना चाहते हैं मॉडल तो आपका स्वागत है ?
लड़के और लड़कियां दोनों कर सकते है आवेदन । - अगर आपके अंदर है हुनर बेहतरीन डांस करने का तो आपका स्वागत है ।
“लड़के और लड़कियां दोनों कर सकते है आवेदन” - अगर आप हैं आवाज के बुलंद और शौकीन हैं गाने का तो आपका स्वागत है ।
कैसे करें आवेदन
टैलेंट का बेजोड़ भिड़ंत , देखना है किसके सर पर सजेगा जश्न ए जौनपुर सीजन 2 का ताज , उत्तर प्रदेश के टैलेंट को देखेगी दुनियां तो देर किस बात की उठाइए फोन और लीजिए जानकारी व्हाट्सएप के माध्यम से : हमारा व्हाट्सएप नं है +918299211686 OR आवेदन करें नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आवेदन कर सकते हैं ।
??
https://forms.gle/2cU7XoxnYTxGAysE8
अगर हमारे शो को करना चाहते है स्पॉन्सर तो आपका भी स्वागत है ।
Sponsorship details और Charge जानने के लिए कॉल करें : 8299211686