ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

पीएम मोदी आज करेंगे 340 कीमी लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन

0

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) मंगलवार को 340 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) का उद्घाटन करेंगे। करीब डेढ़ बजे पीएम मोदी भारतीय वायुसेना के स्पेशल ट्रांसपोर्ट विमान सी 130 जे से सीधे एक्सप्रेसवे पर लैंड करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री आम जनता को संबोधित करेंगे। करीब चालीस मिनट तक चलने वाले एयरशो (Air show) में दोपहर पौने तीन बजे से वायुसेना के विमान सुल्तानपुर (Sultanpur) के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) पर बनी 3.1 किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी पर टच डाउन और लेंड करेंगे।

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के पीएम मोदी द्वारा लोकार्पण से पहले सीएम योगी ने किया निरीक्षण

दो बजकर 50 मिनट पर सबसे पहले मिराज (Mirage) 2000 लड़ाकू विमान एक्सप्रेस वे पर लैंड करेगा। इसके बाद ट्रांसपोर्ट विमान एएन-32 से मिराज की सर्विसिंग टीम उतरेगी और रोड पर ही विमान की सर्विसिंग करेगी। ट्रांसपोर्ट विमान एएन-32 से ही वायुसेना के कमांडो (commando) गरुड़ उतरेंगे और दिखाएँगे कि कैसे दुश्मन के इलाके में अपने लड़ाकू विमान और टीम को वे सुरक्षित करते हैं। 

भदोही में ATM फ्रॉड गैंग का हुआ पर्दाफाश, 5 आरोपी गिरफ़्तार

तीन बजकर पाँच मिनट पर फ्लाई पास्ट (fly past) में पाँच लड़ाकू विमानों (fighter planes) में से एक मिराज-2000, दो सुखोई एमकेआई (Sukhoi MKI) और दो जगुआर (jaguar) एरोहेड फॉर्मेशन में फ्लाई करेंगे। तीन बजकर सात मिनट पर एएन-32 टेक ऑफ कर जाएगा। पहले मिराज 2000 फिर जगुआर और सुखोई 30 टच डाउन करेंगे फिर टेक ऑफ (take off) करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.