दूसरों की जगह परीक्षा दे रहे “सॉल्वर” गिरोह के दो सदस्य गिरफ़्तार
मेरठ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ (Meerut) जनपद की थाना जानी पुलिस (police) ने पांचली खुर्द के आइटीएम कॉलेज में प्रदेश पुलिस के उप निरीक्षक पद के लिए दूसरों की जगह परीक्षा दे रहे ‘सॉल्वर’ गिरोह (solver gang) के दो सदस्यों को गिरफ़्तार (arrest) किया है।
पीएम मोदी आज करेंगे 340 कीमी लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन
पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जनकारी दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) (SSP) प्रभाकर चौधरी ने बताया कि गिरोह के गिरफ़्तार सदस्यों की पहचान देवरिया (Deoria) जनपद निवासी आशुतोष मणि त्रिपाठी और बुलंदशहर के रहने वाले साहिर खान के तौर पर हुई है। एसएसपी चौधरी ने बताया कि आरोपियों के तीन अन्य साथी मौके से फ़रार हो गए हैं जिनकी पुलिस तलाश (search) कर रही है।