ओपिनियन पोल के अनुसार यूपी में एक बार फ़िर खिलेगा कमल, सपा को लग सकता है बड़ा झटका
उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के विधानसभा चुनावों (Assembly elections) में अब कुछ ही महीने का वक्त बचा है। इस बीच एक और सर्वे (survey) में भाजपा (BJP) की बड़ी जीत की बात कही गई है। टाइम्स नाउ-पोलस्ट्रैक (times now pollstrack) के ओपिनियन पोल (opinion poll) में यूपी (UP) में भाजपा के 239 से 245 सीटें जीतने का अनुमान लगाया गया है।
यदि ऐसा होता है तो फिर 403 विधानसभा सीटों वाले यूपी में भाजपा को एक बार फिर से स्पष्ट बहुमत (majority) मिल जाएगा। 2017 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने 300 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करके बड़े बहुमत के साथ सत्ता (Power) हासिल की थी। सर्वे में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) को एक बार फ़िर बड़ा झटका लगने का अनुमान जताया गया है। सर्वे के मुताबिक अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की पार्टी 119 से 125 सीटों पर ही अटक जाएगी।
