ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

दुष्कर्म में असफल होने पर दोस्त व उसके भाई ने ब्लेड से वार कर युवती को किया घायल

0

बस्ती। बस्ती (Basti) की कप्तानगंज पुलिस (Kaptanganj police) ने किशोरी के साथ दुष्कर्म (rape) में असफल होने पर धारदार ब्लेड से हमला करने के मामले का दो महीने बाद मंगलवार को खुलासा (reveal) कर दिया। प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज छोटेलाल ने बताया कि 11 सितंबर को थाना क्षेत्र के एक गाँव में चौदह वर्षीय किशोरी धान के खेत में घायल (injured) अवस्था में मिली थी।

सपा नेता नरेंद्र भाटी आज थामेंगे भाजपा का दामन, अखिलेश को बड़ा झटका

सूचना पर पहुँची पुलिस ने किशोरी को अस्पताल (hospital) भिजवाया। शरीर पर धारदार हथियार से वार का निशान था। आला अधिकारियों ने भी वहाँ पहुँचकर मौका मुआयना किया था। घटना के खुलासे के लिए कप्तानगंज पुलिस जुटी हुई थी। पीड़िता (victim) के न्यायालय (court) में बयान देने के बाद मामले ने नया मोड़ ले लिया था। पता चला कि गैंगरेप (gangrape) में असफल होने पर किशोरी के शरीर पर ब्लेड से वार किया गया था।

पूछताछ (inquiry) में किशोरी ने बताया कि घर के बगल में रहने वाली उसकी सहेली और उसके भाई के दोस्त ने उस पर वार किया था। सहेली ने बहाना बनाकर उसे घर से बुलाया था जहाँ पर पहले से उसका भाई और उसका दोस्त मौजूद था। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.