ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

काशी में 15 लाख दीये जलाकर भव्य रूप से मनाई जाएगी देव दीपावली

0

वाराणसी। पूरी दुनियाँ में विख्यात बनारस (Banaras) की देव दीपावली (Dev Deepawali) की तारीख को लेकर इस बार किसी वजह से भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है। इसे लेकर कहीं 18 नवंबर की सूचना है तो कहीं 19 नवंबर की। जिसको लेकर होटल और गेस्ट हाउस (guest house) मालिकों से लेकर नाव और बजड़े वालों के फोन लगातार घनघना रहे हैं। लेकिन किसी भी अफवाह में मत रहिए। काशी में इस बार देव दीपावली 19 नवंबर को मनाई जा रही है। हर साल की तरह इस बार भी देव दीपावली भव्य और दिव्य होने वाली है।

पीएम मोदी आज करेंगे 340 कीमी लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन

15 लाख से ज़्यादा दीपों की रोशनी से 84 घाट (pier) जगमग किए जाएँगे। इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारियाँ अंतिम मुकाम पर हैं। इस साल जो खास होगा, वो है हॉट एयर बैलून (hot air balloon) की सैर। पर्यटन विभाग (tourism department) की ओर से प्राइवेट कंपनी को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। जिसके बाद कंपनी की ओर से पायलट (pilot) पहुँचे और उन्होंने सफलतापूर्वक इसका ट्रायल भी पूरा किया। ये आयोजन रेती के उस पार होगा, जिसकी जानकारी और टिकट चौकाघाट स्थित सांस्कृतिक संकुल (cultural complex) में पर्यटन विभाग से मिलेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.