एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के दौरान सपा नेत्री ने पीएम को दिखाया काला झंडा और मुर्दाबाद के लगाए नारे
सुल्तानपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) मंगलवार को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) का लोकार्पण करने पहुँचे थे। उनकी सुरक्षा व्यवस्था न सिर्फ जिला पुलिस (district police), बल्कि केंद्रीय फोर्स (central force) के हाथों में थी। पीएम की जनसभा (public meeting) के लिए बना मंच पूरी तरह सुरक्षा कवच में था। पब्लिक के बैठने का एरिया भी सुरक्षा बलों की पैनी नज़र में था। बावजूद इसके सपा नेत्री (SP leader) इन सब अभेद्य सुरक्षा कवचों (protective shields) को भेदकर मंच के पास पहुँची और पीएम को काला झंडा दिखाते हुए योगी-मोदी मुर्दाबाद (Yogi-Modi murdabad) के नारे भी लगाए।
गोरखपुर में पुलिस की पिटाई से युवक की मौत, परिजन बेहद नाराज़

लाखों की भीड़ से निकलते हुए सपा नेत्री रीता यादव प्रधानमंत्री के जनसभा स्थल के करीब पहुँच गई और चप्पे-चप्पे पर लगी फोर्स को भनक (inking) तक नहीं लगी। पीएम की सुरक्षा (security) में लगी फोर्स को खुली चुनौती देते हुए रीता यादव मंच (stage) के पास जब पहुँची और काला झंडा दिखाया तो वहाँ खड़े सुरक्षा कर्मियों के हाथ-पाँव फूल गए। महिला सशक्तीकरण (women empowerment) की बात करने वाली सरकार (government) के कारिंदों ने महिला का हाथ पकड़ा और उसे घसीटते हुए वहाँ से बाहर लेकर गए।