प्रेमी युगल ने उठाया खौफनाक कदम, वीडियो कॉल कर दोनों ने कर ली आत्महत्या
प्रयागराज। किसी बात पर आपस में झगड़ा (Fight) करने के बाद अलग-अलग शहरों में रह रहे प्रेमी युगल (Loving couple) ने खौफ़नाक कदम उठा लिया। वीडियो कॉल (video call) शुरू कर पहले जौनपुर (Jaunpur) में युवक ने फाँसी लगाकर जान दे दी। तो उधर प्रयागराज (Prayagraj) के ओम गायत्री नगर सलोरी में रहने वाली उसकी प्रेमिका ने अपनी कलाई की नस और गला काट लिया। उसे गंभीर हालत में स्वरूपरानी अस्पताल (Swarooprani hospital) में भर्ती कराया गया है। फॉरेंसिक टीम (forensic team) की मदद से कर्नलगंज पुलिस (police) ने कमरे में छानबीन (investigation) की और ब्लेड बरामद कर लिया।