आगरा के जिला चिकित्सालय में अब मात्र 1 रूपए के पर्चे पर होगा कैंसर का पूरा इलाज
आगरा। आगरा (Agra) के जिला अस्पताल (district hospital) में अब मात्र 1 रुपए के पर्चे पर कैंसर (cancer) का पूरा इलाज मिलेगा। लंबे समय से यह प्रयास किए जा रहा था कि जिला अस्पताल में भी कैंसर का इलाज (treatment) शुरू हो जाए। आखिरकार लोगों की सुनवाई हुई और अब अस्पताल में इलाज शुरू हो गया है। जिला अस्पताल में कैंसर विशेषज्ञ (cancer specialist) डॉक्टर भूपेंद्र सिंह चहार को यह जिम्मेदारी दी गई है।
आगरा की खादी प्रदर्शनी में लगा मिट्टी से बना प्रेशर कुकर आकर्षण का रहा केंद्र
अस्पताल में हर रोज सुबह 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक ओपीडी (OPD) लगेगी जिसमें अब ₹1 के पर्चे पर कोई भी कैंसर का इलाज (treatment) करवा सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि यहाँ एक रुपए में मरीजों को कीमो (chemo) के अलावा अन्य सुविधाएँ भी मिल रही हैं। प्राइवेट अस्पतालों (private hospitals) में यह सुविधाएँ बेहद महँगी (costly) हैं।