घर से भागकर शादी करने से किया इंकार तो प्रेमी ने गोली मारकर कर दी प्रेमिका की हत्या
बरेली। बरेली (Bareilly) जिले के थाना फतेहगंज पूर्वी के एक गाँव में घर से भागकर शादी से इंकार (refuse) करने पर एक युवक ने 20 वर्षीय अपनी प्रेमिका (girlfriend) की गोली मार कर हत्या कर दी।
एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के दौरान सपा नेत्री ने पीएम को दिखाया काला झंडा और मुर्दाबाद के लगाए नारे

पुलिस (police) ने बताया कि हत्या के बाद युवक परिवार सहित फ़रार हो गया है। बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) (SSP) रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि रजनीश ने गोली मारकर युवती की हत्या की है और दोनों के बीच प्रेम प्रसंग (love affair) की बात सामने आई है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जाँच (investigation) में सामने आया है कि युवती ने घर से भागकर शादी करने से इंकार कर दिया था जिस कारण रजनीश ने उसकी हत्या (murder) कर दी।