सपा नेता नरेंद्र भाटी आज थामेंगे भाजपा का दामन, अखिलेश को बड़ा झटका
लखनऊ। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के एमएलसी (MLC) और गुर्जर नेता नरेंद्र भाटी बुधवार को भाजपा (BJP) का दामन थमेंगे। वह लखनऊ (Lucknow) में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सदस्यता (Membership) ग्रहण करेंगे।
घर से भागकर शादी करने से किया इंकार तो प्रेमी ने गोली मारकर कर दी प्रेमिका की हत्या
अनेक बार हारने के बावजूद मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) ने उनका साथ नहीं छोड़ा था और सिकंदराबाद (Sikandarabad) में आयोजित एक सभा में भीड़ से यहाँ तक कह दिया दिया था कि आप इसे हराते रहो, मैं टिकट देता रहूँगा। अब लंबे समय बाद नरेंद्र भाटी (Narendra Bhati) सपा का साथ छोड़ने जा रहे हैं। जिले को गुर्जर राजनीति (Gujjar politics) का केन्द्र माना जाता है। ऐसे में तय है कि यहाँ पर गुर्जर राजनीति भी तेज होगी और गुर्जर नेताओं (leaders) के दो धड़े होंगे।