छात्रा को गोली मार तमंचा लेकर SSP दफ़्तर पहुँचा खूनी
बरेली। बरेली (Bareilly) के फतेहगंज (Fatehganj) पूर्वी में सोमवार शाम छात्रा उजाला की गोली मारकर हत्या (murder) करने वाला आरोपी मंगलवार दोपहर एसएसपी (SSP) दफ्तर में पहुँच गया। आरोपी (charged) तमंचा लेकर सीधे शिकायत प्रकोष्ठ पहुँचा।

सपा नेता नरेंद्र भाटी आज थामेंगे भाजपा का दामन, अखिलेश को बड़ा झटका
वहाँ पुलिसकर्मी (police) के सामने टेबल पर तमंचा रखते हुए कहा, ‘मैं ही रजनेश हूँ। जानते तो होगे ही। मैंने ही कल उजाला की गोली मारकर हत्या कर दी थी और आज मैं सरेंडर (surrender) करने आया हूँ।’ हत्यारोपी के इस प्रकार सरेंडर करने से एसएसपी की सुरक्षा (security) में भी चूक सामने आई है। तमंचे (gun) के साथ आए हत्यारोपी को न तो किसी ने चेक किया और न ही उस पर किसी को शक (doubt) हुआ।