एक तरफ़ा प्यार कर दुष्कर्म में नाकाम होने पर कर दी मौसेरी बहन की गला दबाकर हत्या
मेरठ। यूपी (UP) के मेरठ (Meerut) में एक शादी समारोह के दौरान गर्ल ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री (Blind Murder Mystery) पुलिस (Police) के लिए जी का जंजाल बन गई थी। लेकिन मेरठ पुलिस के स्पेशल कॉप्स (special cops) ने महज 30 घंटों के भीतर घटना का चौंकाने वाला खुलासा कर दिया।
जिसके बाद लड़की के मौसेरे भाई को ही गिरफ़्तार (arrest) कर लिया गया। दरअसल एक तरफ़ा प्यार के चक्कर में बलात्कार (Rape) की कोशिश में नाकाम होने पर युवक ने अपनी ही मौसेरी बहन की गला दबाकर हत्या (murder) कर दी। उसके बाद खुद ही पीड़ित परिवार का सदस्य बनकर ड्रामा करने लगा। पुलिसिया जाँच (investigation) में हकीकत पर से पर्दा उठ गया और अब आरोपी सलाखों के पीछे है।
