पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के बाद उस पर रात भर चला अखिलेश का मेगा शो
सुल्तानपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा उद्घाटन किए जाने के अगले ही दिन पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) पर उतरे सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का मेगा शो रात भर (बुधवार की दोपहर साढ़े 12 से गुरुवार की भोर चार बजे तक) चलता रहा।
ओपिनियन पोल के अनुसार यूपी में एक बार फ़िर खिलेगा कमल, सपा को लग सकता है बड़ा झटका
अखिलेश के रथ ने 345.6 किलोमीटर का यह सफ़र 15 घंटे में पूरा किया, वो भी उस पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जिस पर चलकर यह दूरी चार घंटे में पूरी की जा सकती है। एक्सप्रेसवे से पहले गाजीपुर (Ghazipur) से लखनऊ (Lucknow) पहुँचने में करीब सात से साढ़े सात घंटे का वक्त लगता था। अखिलेश की रथयात्रा (Chariot Festival) को कई गुणा वक्त लगा। जगह-जगह उमड़ी भीड़ और सपा कार्यकर्ताओं (sp workers) के उत्साह के चलते लग गया। यात्रा में ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) भी उनके साथ मौजूद रहे।
