ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

रॉन्ग नम्बर पर लगा फ़ोन और युवक को हुआ प्यार, युवती ने शादी से मना किया तो कर दी उसकी हत्या

0

हरदोई। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हरदोई (Hardoi) जिले की कछौना कोतवाली क्षेत्र में महिला की गला काटकर हत्या (murder) का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस (police) ने हत्या में शामिल दो दोस्तों को गिरफ़्तार (arrest) किया है। एसपी (SP) ने बताया कि हत्या (murder) में शामिल एक युवक मृतक महिला से रॉन्ग कॉल से लगभग 1 साल से बात कर कर रहा था और उसे महिला से प्यार (love) हो गया। युवक ने जब शादी की बात की तो उसने शादी (marriage) से मना कर दिया और इसके साथ वह किसी तीसरे युवक से बात करने लगी थी। जानकारी होने के बाद नाराज़ प्रेमी (boyfriend) ने अपने दोस्त के साथ मिलकर महिला की गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों को गिरफ़्तार कर जेल (jail) भेज दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.