गृहप्रवेश के अगले दिन ही क्लेश के चलते पति-पत्नी ने की आत्महत्या
लखनऊ। लखनऊ (Lucknow) में एक दंपती ने जी तोड़ मेहनत कर अपना मकान बनाया लेकिन गुस्से और गृहकलह (tribulation) की वजह से एक दिन भी उसमें रहना नसीब न हुआ। गोमतीनगर (Gomtinagar) विस्तार में नए घर में प्रवेश के बाद हुए विवाद से नाराज होकर साधना मिश्रा (36) ने फाँसी लगा कर खुदकुशी (suicide) कर ली।
भोजपुरी स्टार निरहुआ ने अखिलेश यादव पर कसा तंज, कहा उन्हें एक विशेष रंग से है नफ़रत

पत्नी का शव फंदे से लटकते देख पति श्याम किशोर मिश्र (38) ने भी फाँसी लगा कर आत्महत्या कर ली। बुधवार सुबह दंपति के शव कमरे में लटकते देख परिवार वालों ने पुलिस (police) को सूचना दी थी। एसीपी (ACP) गोमतीनगर श्वेता श्रीवास्तव ने देर शाम आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट (autopsy) से साधना और श्याम किशोर के फाँसी लगाने की पुष्टि की है।