इस साल कड़ाके की पड़ेगी ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
गोरखपुर। सर्दी (winter) ने दस्तक दे दी है। तापमान (temperature) दिन प्रतिदिन नीचे लुढ़क रहा है। इस बार मानसून (monsoon) के सीजन में झमाझम बारिश का असर सर्दी पर दिखेगा। मौसम विशेषज्ञों (meteorologists) ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विशेषज्ञ केसी पांडेय ने बताया कि मौसम पूर्वानुमान के लिए कई गणितीय मॉडलों (mathematical models) का उपयोग किया जाता है।
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के बाद उस पर रात भर चला अखिलेश का मेगा शो
इन मॉडलों के प्रयोग के अनुसार इस बार सर्दी का सितम ज़्यादा रहेगा। दिसंबर से लेकर फरवरी तक औसत अधिकतम तापमान 24.5 डिग्री से एक डिग्री सेल्सियस (celcius) कम होने की उम्मीद है। इतना ही नहीं औसत न्यूनतम तापमान 10.35 डिग्री सेल्सियस (Celsius) से भी करीब एक डिग्री सेल्सियस नीचे जा सकता है।