ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

सपना चौधरी पर लखनऊ की अदालत ने लगाया आरोप, जारी किया अरेस्ट वॉरंट

0

लखनऊ। हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) पर अपने फैन्‍स का दिल तोड़ने का आरोप (allegation) लगा है। बड़ी बात यह है कि यह मामला अदालत (court) तक पहुँच गया है। लखनऊ (Lucknow) की एक अदालत ने मशहूर नृत्यांगना सपना चौधरी के खिलाफ एक कार्यक्रम को मनमाने तरीके से रद्द करने और टिकट (ticket) खरीदने वालों को उनका धन वापस नहीं करने के मामले में बुधवार को गिरफ़्तारी वारंट (arrest warrant) जारी किया। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (Additional Chief Judicial Magistrate) शांतनु त्यागी की अदालत ने वारंट जारी करते हुए मामले की अगली सुनवाई (hearing) की तारीख 22 नवंबर नियत की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.