ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

यूपी के वाराणसी और लखनऊ के बीच शुरू हुई शटल ट्रेन सेवा

0

वाराणसी। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वाराणसी (Varanasi) और लखनऊ (Lucknow) के बीच शटल ट्रेन सेवा (shuttle train service) शुरू कर दी गई है। रेलवे (railway) ने वाराणसी और लखनऊ के बीच 17 नवंबर से शटल ट्रेन (Shuttle train) की बुकिंग शुरू कर दी है। यह ट्रेन लखनऊ से वाराणसी और वाराणसी से लखनऊ तक का सफ़र (travel) 4 घंटे 10 मिनट में तय करेगी।

भोजपुरी स्टार निरहुआ ने अखिलेश यादव पर कसा तंज, कहा उन्हें एक विशेष रंग से है नफ़रत

दोनों शहरों और बीच में पड़ने वाले तमाम स्टेशनों के यात्रियों (passengers) के लिए इससे आवागमन पहले से अधिक आसान हो जाएगा। वाराणसी और लखनऊ के बीच शटल ट्रेन में 14 कोच जनरल के रहेंगे। इससे जो लोग दूसरी ट्रेनों या फिर बस से सफ़र करने को मजबूर होते रहे हैं उनके लिए ये बेहतर विकल्प होगा। इसके साथ ही ट्रेन में एक कोच चेयर कार का भी लगाया गया है। यात्रियों को जनरल का किराया (Rent) 135 रुपया व चेयर कार का किराया 480 रुपये देना होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.