उत्तर प्रदेश ने टीकाकरण अभियान में पाया नम्बर एक का स्थान
उत्तर प्रदेश। यूपी (UP) ने कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के खिलाफ जारी टीकाकरण (Corona Vaccination) अभियान में बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। उत्तर प्रदेश चार करोड़ लोगों को कोविड-19 (Covid-19) रोधी टीके की दोनों खुराक लगाने वाला पहला राज्य बन गया है।
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के बाद उस पर रात भर चला अखिलेश का मेगा शो
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बुधवार को एक ट्वीट (tweet) कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट किया, “उत्तर प्रदेश चार करोड़ से अधिक नागरिकों को कोविड टीके की दोनों खुराकें देकर पूर्ण सुरक्षा कवच (safety guard) प्रदान करने वाला देश का प्रथम राज्य बन गया है।’’ मुख्यमंत्री ने इसी ट्वीट में कहा कि यह उपलब्धि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के कुशल मार्गदर्शन, सभी स्वास्थ्य कर्मियों के कठोर परिश्रम और ‘टीका जीत का’ लगवाने वाले सभी नागरिकों (citizens)को समर्पित है।
