ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

अलीगढ़ के एक वकील ने तमंचे से गोली मारकर किया सुसाइड

0

अलीगढ़। अलीगढ़ शहर (Aligarh city) के क्वार्सी थाना क्षेत्र के अंतर्गत विष्णुपुरी में वकील ने तमंचे (gun) से गोली मारकर सुसाइड (suicide) कर ली। घटना के वक्त पत्नी स्कूल पढ़ाने गई थी, जबकि लड़का नोएडा (Noida) में मल्टीनेशनल कंपनी (multi national company) में काम करता है।

योगी सरकार रिटायर्ड पेंशनर्स के लिए लागू करने जा रही ई-पेंशन प्रणाली

घर में अकेले अधिवक्ता (advocate) ने सुसाइड नोट (suicide note) लिखने के बाद गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक अधिवक्ता आशीष कुमार कौशल के घर पर कोल विधायक (Kol MLA) अनिल पाराशर, बार एसोसिएशन (bar association) के अध्यक्ष बृजेश सिंह, महासचिव संजय पाठक, पूर्व अध्यक्ष जगदीश सारस्वत, पंकज शर्मा, सुरेंद्र सिंह, मनोज शर्मा, सत्यवीर सिंह आदि पहुँचे और सांत्वना (Consolation) प्रकट की। अधिवक्ताओं ने बताया कि एक दिन पहले ही बुधवार को वह कचहरी (Court) आए थे और खुश थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.