राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने मायावती से की मुलाकात और व्यक्त की संवेदनाएँ
लखनऊ। बसपा प्रमुख मायावती (Mayavati) की माँ के निधन (death) के बाद उनके लखनऊ (Lucknow) स्थित आवास पर गुरुवार को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल (Governor Anandi Ben Patel) अपनी संवेदनाएँ व्यक्त करने पहुँचीं। बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचवि सतीश चंद्र मिश्रा ने आनंदीबेन और मायावती की इस मुलाकात की दो तस्वीरें कू एप (Koo app) पर साझा कीं।
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का आज जारी होगा एडमिट कार्ड
इनमें से एक तस्वीर में उन्हें सोफे पर आमने-सामने बैठे देखा जा सकता है, जबकि दूसरी तस्वीर में दोनों मायावती व उनकी माँ की दीवार पर लगी एक पुरानी तस्वीर (photograph) को निहारती दिख रही हैं। उन्होंने इन तस्वीरों के साथ लिखा, “पूर्व मुख्यमंत्री व बसपा अध्यक्ष आदरणीय बहन सुश्री मायावती जी की पूज्य माता जी के निधन पर उनके लखनऊ स्थित आवास पर आज उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल जी ने भेंटकर (meeting) अपनी संवेदना व्यक्त (express condolences) की।”
