जौनपुर। यूपी (UP) के जौनपुर (Jaunpur) में शुक्रवार को तीन सगी बहनों ने ट्रेन के सामने कूदकर खुदकुशी (Sucide) कर ली। हादसे की सूचना पर जीआरपी (GRP) मौके पर पहुँच गई और शव (dead body) को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन (inquiry) में जुट गई है। जफराबाद-सुल्तानपुर (Jafarabad-Sultanpur) रेल प्रखण्ड के फत्तूपुर बदलापुर (Badlapur) गाँव के पास आज सुबह वाराणसी (Varanasi) से लखनऊ (Lucknow) की ओर जा रही जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन के सामने तीन बहनें कूद गईं।
यूपी के वाराणसी और लखनऊ के बीच शुरू हुई शटल ट्रेन सेवा
तीनों की उम्र 11 से 16 वर्ष के बीच की बताई जा रही है। चर्चा है कि आर्थिक तंगी (Financial scarcity) के चलते तीनों ने खुदकुशी की है लेकिन अभी कोई आधिकारिक बयान (official statement) नहीं आया है। पुलिस (police) और जीआरपी टीम मामले की छानबीन में जुटी है। शवों को पोस्टमार्टम (autopsy) के लिए भेजा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि 9 साल पहले इन लड़कियों के पिता की मौत (death) हो चुकी है। जबकि माँ आशा देवी दोनों आँख से अंधी (blind) है। इसी सब दिक्कतों के चलते तीनों बहनों ने आत्महत्या कर ली है।
