कानपुर क्राइम ब्रांच की टीम ने 5 गाँजा तस्करों को किया गिरफ़्तार
कानपुर। कानपुर (Kanpur) की क्राइम ब्रांच (crime branch) के हाथ बड़ी सफलता लगी है। एमपी (MP) के भोपाल (Bhopal) से तस्करी कर यूपी (UP) में खपाने के लिए आ रही गाँजे (ganja) की बड़ी खेप को टीम ने पकड़ लिया है। पुलिस (police) ने गाँजा लेकर आ रहे 5 आरोपियों के अलावा कार और 65 किलो गाँजा जब्त (confiscated) किया है। क्राइम ब्रांच के हाथ लगे आरोपियों (accused) में से दो कन्नौज (Kannauj) और तीन मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के हैं। पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान कोतवाली कन्नौज निवासी दीपक सविता और अनुज कुमार, मध्यप्रदेश निवासी राकेश मीणा, उमा शंकर मीणा, मुकेश कुमार राठौड़ के रूप में हुई है।
